Latest News

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

एक ऐसा सड़क हादसा जिसने खत्म कर दिया पूरा परिवार अजन्मे बच्चे को भी छोड़ना पड़ी दुनिया।#Public statement



शावेस की रिपोर्ट
सड़क हादसे में पति की मौत का लगा सदमा गर्भवती पत्नी ने कुंए में कूदकर दे दी जान…

 बगीचा। सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी को ऐसा लगा कि उसने अपने डेढ़ साल के बेटे और गर्भ में पल रहे 9 माह के बच्चे के साथ कुँए में कूदकर जान दे दी। सुबह पुलिस ने रेस्क्यू कर मृत पत्नी व बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला।इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।
दरअसल, रविवार की शाम 5 बजे के आसपास  अपने साथी के साथ पिकअप में जा रहे झगरपुर निवासी भोला यादव वाहन से नियंत्रण खोकर पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में भोला यादव के साथी देवनारायण यादव पिता रामचंद्र की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीँ गंभीर हालत में भोला यादव को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।एक साथ हुई दो मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया, वहीं गांव में मातम पसर गया।



बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी सदमे को

हादसे की खबर जब भोला यादव की पत्नी को मिली तो वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपने बेटे के साथ कुँए में कूदकर जान दे दी।इस घटना में एक दुःखद पहलू यह भी है कि मृतका गर्भवती थी, और कुछ दिन में ही बच्चे को जन्म देने वाली थी।


मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकाला गया कुंए से शव

इधर पुलिस सड़क हादसे में हुई दो मौतों पर कार्रवाई में जुटी हुई थी कि गांव में कुंए में कूदकर पत्नी के जान देने की खबर भी आ गई। बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला झगरपुर पहुंचे और रात हो जाने के चलते कुँए से डेड बॉडी निकालना सम्भव नहीं था।सुबह पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल पहुंची और कुँए से लाशों को निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision