शुभांकार तिवारी की रिपोर्ट:
स्वागत के दौरान रहे श्रेत्रिय नागरिक ।।
उन्नाव :- उत्तर प्रदेश में भाजपा मिशन 2019 के लिए जोर शोरो से लग गयी है क्यों की भाजपा का राष्ट्रीय संगठन यह भली भांति जनता है कि अगर केंद्र में पुनः सत्ता हासिल करनी है तो उत्तर प्रदेश में फतह करना जरूरी है और इसलिए संगठन ने कुछ ही दिन पूर्व अपने सभी प्रकोष्ट के संयोजक और जिला प्रभारी की नियुक्ति करने मिशन 2019 में पूरी तरह से लगने का जोर दिया है और जनता से सीधा संवाद बड़ा कर तमाम योजनाओं के बारे जनता से बताने पर जोर दिया जा रहा है और संगठन के निर्देश को मानते हुए उन्नाव जिला से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने गांव जमुका के लोगो से मिल कर संवाद किया और मोदी सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बताकर फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया ।। स्वागत के दौरान युवा नेता सत्यम श्रीवास्तव , शैलेंद्र चौरसिया , रिंकू तिवारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें