Latest News

बुधवार, 14 नवंबर 2018

लुधियाना 33 फुटा रोड मुडिंया स्थित पड़ते इलाके मछली तलाब के पास विशाल छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया#Public statement



पंकज गोविंद की रिपोर्ट:

लुधियाना : 33 फुटा रोड मुडिंया स्थित पड़ते इलाके मछली तलाब के पास विशाल छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
 यह व्रत बेहद पवित्रता के साथ किया जाता है। इस व्रत को करने में कई तरह नियम कायदों को बेहद सावधानी से पालन किया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाला यह व्रत 11 नवंबर को नहाय खाय से शुरू हुआ और 14 नवंबर को उगते हुए सूर्य अर्घ्य तक चलेगा।
छठ पूजा के दौरान लोग उपवास रखकर छठ देवी की पूजा करते हैं और कमर तक पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। छठ पूजा का पर्व लोग भगवान सूर्य से अपने परिवार की सफलता और खुशियों की कामना करने के लिए करते है। कहीं-कहीं इस त्‍योहार को छठ पूजा, डाला छठ, डाला पूजा, सूर्य षष्ठी से भी जाना जाता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। वहीं इसे सेहत से भी जोड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision