Latest News

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

कैमरामैन की मौत पर नक्सली लीडर ने जताया दुख, पत्रकारों पर जानबूझ के नहीं किया हमला, पुलिस कर रही बदनाम#Public statement




दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सली हमले में दूरदर्शन का कैमरामैन अच्युतानंद भी मारे गए थे जिस पर नक्सली दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर कैमरामैन अच्युतानंद की मौत पर दुख जताया है. नक्सली लीडर ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए लगाए गए एम्बुश में फंसकर कैमरामैन की मौत हुई है. पत्रकारों को निशाना बनाने का हमारा कोई इरादा नहीं था और पत्रकारों पर जानबूझ कर हमला नहीं किया गया है, पुलिस मीडिया के सामने नक्सलियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.


नक्सलियों ने पर्चे जारी कर कहा कि 

पत्रकार पुलिस पार्टी के साथ अंदुरुनी इलाके में ना आए. नक्सलियों ने पत्रकार अपना मित्र बताया है औऱ पुलिस पर फायरिंग के दौरान कैमरामैन को गोली लगने की बात कह रहे है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि पुलिस के साथ पत्रकार भी है. पुलिस अधिकारियों पर जानबूझकर नक्सलियों को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
 30 अक्टूबर को नीलावाया के जंगलों में नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान घायल हो गया था. वहीं दूरदर्शन का कैमरामैन अच्युतानंद भी हमले में मारे गए था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision