Latest News

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

तेज रफ्तार का कहर दो दिन में पांच मौतें।#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:

उरई। आज कल तेज रफ्तार ट्रक मानव जीवन के लिए मौत का कहर बने हुए हैं। पिछले चौबीस घंटे के भीतर कालपी तहसील के विभिन्न स्थानों में तेज रफ्तार ट्रक से पांच जिन्दगी समाप्त हो गई। साथ ही पांच परिवारों को तबाह कर गईं।.  बीते दिवस 31 अक्टूबर को आटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम इटौरा कहटा रोड पर दशहरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार आज 1 नवम्बर को कदौरा थानान्तर्गत पथरेहटा के पास ट्रक द्वारा अलग-अलग बाइकों में सवार बाइकर्स को रौंद दिया जिसमें तीन व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। तथा अन्य दो घायल हो गए। घटना के बाद जनता के क्रोध को शांत करने के लिए सीओ कालपी सुबोध गौतम व कदौरा, आटा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision