Latest News

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का समापन।#public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

 प्राचार्य  नें प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

उरई।जालौन  ।उ.प्र खादी तथा ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी मे 3 से 12 दिसम्बर तक  आयोजित 10 दिवसीय प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का प्रशिक्षणार्थियों को प्राचार्य मनोज दिवाकर द्वारा प्रमाण पत्र देकर बुधवार को  कार्यक्रम का समापन हुआ ! 
      मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के प्राचार्य मनोज दिवाकर नें केन्द्र मे आयोजित 10 दिवसीय प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जो यहॉ दस दिन प्रशिक्षण लिया है ! लगन व निष्ठा के साथ कार्य करें निश्चित आपको सफलता मिलेगी यदि कही कोई परेशानी आये तो मुझसे सम्पर्क करें समस्या का समाधान किया जायेगा ! उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण मे कानपुर,झॉसी, चित्रकूट मण्डल के 15 लोगो ने भाग लिया है ! प्राचार्य मनोज दिवाकर नें चित्रकूट से आये प्रशिक्षणार्थी संजय पाण्डे जिन्होने स्टील प्लान्ट व नरेन्द्र सिंह नवीपुर ने स्पेयर पार्टस,अरुण कुमार गुरसराय व मूलचन्द्र बॉदा ने टेण्ट हाउस का प्रशिक्षण लेने वाले सभी 15 लोगो को प्रमाण पत्र वितरित किये!
     प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रमुख रुप से दुर्गा प्रसाद प्रशासनिक अधिकारी लखनऊ, शिशुपाल सिंह गोयल सहायक विकाश अधिकारी, विवेक गुप्ता सुपर वाइजर,रामशंकर सोनकर खादी सुपर वाइजर व मीना कुलश्रेष्ठ एकाउन्टेट व कृष्णा महाराज व प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे !
--------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision