Latest News

रविवार, 16 दिसंबर 2018

बम्बा रोड़ गुमटी नं०5 पर हंटर सेना ने शांति प्रदर्शन किया।

कानपुर:आज दिनांक 16/12/18,15 को बम्बा रोड़ गुमटी नं०5 पर हंटर सेना की ओर से श्री गुरूतेग बहादुर शाहिब जी के शहीदी दिवस के पूर्व संध्या पर शांति प्रदर्शन किया।

 इस अवसर पर गुरू के नाम से छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शोध संस्थान स्थापित करने एवं पाठ्यपुस्तकों में गुरू के इतिहास को शामिल करने की मांग हंटर सेना की राष्ट्रीय अध्य्क्ष कुलजीत कौर ने सरकार से की।

वहीं पर सिक्ख समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।उन तख्तियों पर लिखा था कि विश्वविद्यालय में गुरू के नाम का शोध संस्थान स्थापित करो एवं पाठ्यक्रम में गुरू का इतिहास शामिल करो।

इन माँगो को लेकर सिक्ख समाज ने मिल कर प्रदर्शन  प्रस्तुत किया।उसके बाद गुरू जी के नाम का लंगर किया ,प्रसाद बांटा तथा चाय,कॉफी, का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम की संयोजन हंटर सेना की महासचिव प्रीति शर्मा ने सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर तरंजीत सिंह,कंवलजीत सिंह, लवी गंभीर, हरदीप सिंह,प्रदीप तिवारी,विक्रांत पांडेय,पार्षद राकेश साहू व अन्य मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision