माँ गंगा सेवा समिति द्वारा42,विशाल एवं भव्य गंगा महोत्सव अत्यन्त धूमधाम से श्री सिद्धनाथ धाम द्वितीय काशी में मनाया गया जिसमें पूज्य सन्तों महंतो के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि. राज नेता शामिल हुए सबसे पहले11बजे मां गंगा का अभिषेक हुआ दूध दही सहित घी चीनी पंचामृत से,11,बजे माता गंगा के भोग के बाद विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। रात करीब1बजे तक भक्तो का हुजूम बना रहा विद्धवान ब्राम्हणों द्वारा माता का अभिषेक सहत्र अर्चना एवं चुनरी अर्पण की गई शाम 6बजे गंगा माँ की मंगल महा आरती क़ा आयोजन किया गया। महानगर के हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।जय गंगामैया के उदघोषो से माहौल मंगल मय हो गया। इस आयोजन में स्वामी ज्ञानानन्द जी तीर्थ महराज स्वामी अवधेस दास जी स्वामी राय जी महराज एवं महानगर के सभी सम्मानित संत एवं पूज्य महंत पधारे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें