विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई। जिले की कानून व्यवस्था में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने आधा दर्जन थानाध्यक्ष बदलने के साथ करीब एक दर्जन उप निरीक्षकों का स्थानांतरित किया है।
थाना प्रभारियों मे उरई कोतवाली सहित आटा, चुर्खी, नदीगांव ,रेंढ़र को बदल दिया है।इसी क्रम में उरई कोतवाल रुद्र कुमार सिंह को आटा थाना, आटा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह को थाना चुर्खी तथा उरई कोतवाली की बागडोर शिव गोपाल सिंह बर्मा को सौंपी गयी है।
आटा थाना प्रभारी बने निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने कार्य भार ग्रहण करते ही अधीनस्थों को कानून व्यवस्था में सख्ती से कार्य करने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें