पंकज गोविंद की रिपोर्ट।
लुधियाना :जी टी रोड जंडियाला तरनतारन बाईपास के पास शराब के अहाते में अचानक शार्ट सर्कट से आग लगने से वहाँ पड़े गैस सिलेंडर को भी आग लग गई और ज़ोरदार धमाका हुआ ।इस धमाके साथ अहाते में रखे समान फ्रिज व अन्य सामान को आग के साथ जलकर राख हो गया। इसके इलावा इस हादसे में धमाके के साथ अहाते की छत उड़ गई ।घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही हैं जब इस हादसे की जानकारी अहाते के मालिक भूपिंदर सिंह उर्फ ननु पुत्र अमरीक सिंह निवासी जंडियाला गुरु को मिली वह तुरंत पहुंचा। जब वह आग बुझाने की कोशिश करने लगा तो उसके चेहरे पर भी आग की लपटें पड़ीं जिससे उसके चेहरे का कुछ भाग जल गया। फायर ब्रिगेड के आने पर आग पर काबू पाया गया। इसी के साथ आग लगते शराब के ठेके को भी काफी नुकसान पहुंचा और ठेके की बिल्डिंग को भी काफी नुक्सान पहुंचा है ।समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। जबकि ठेकेदार का मालिक जतिंदर सिंह ने कहा कि अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितना नुकसान हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें