Latest News

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

दो युवकों ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग दिल्ली में इलाज के दौरान छात्रा संजलि ने तोड़ा दम।#public statement



(शावेज़ आलम) की रिपोर्ट

 गुरुवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में संजलि ने दम तोड़ दिया। इधर, उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दो हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। 

संजलि कक्षा 10 की छात्रा थी। वो गांव से नौ किमी दूर नौमील गांव स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर को छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

संजलि के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली में ही होगा। परिजन अस्पताल में मौजूद हैं। छात्रा की मौत की खबर से मलपुरा के गांव लालऊ में मातम पसर गया है। घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। हर कोई छात्रा को जलाने वाले हमलावरों को कोस रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision