Latest News

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

मिडडेमील खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/01/19 उरई ।जालौन ।जनपद जालौन के कुठोंद थानांतर्गत ग्राम पतराही में मिड-डे मील का खाना खाने से करीब आधा दर्जन बच्चे हुए बीमार आनन-फानन में उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज सागर को अवगत कराया गया उन्होंने तुरंत  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0अल्पना बरतारिया को अवगत कराया जिसमें तत्काल ही एक मेडिकल टीम ग्राम पतराही के लिए रवाना कर दी गई है जो बच्चे बीमार हो गए हैं सूत्रों के अनुसार उनके नाम क्रमशः सोनी पुत्र मानसिंह,, विराट पुत्र देवेन्द्र कुमार,,छोटू पुत्र देवेन्द्र कुमार,, दीपेन्द्र पुत्र द्वारिका प्रसाद,,विनय पुत्र महेश कुमार,, कृष्णा पुत्र शिवनारायण,,, विनीत पुत्र रामकेश बताए जा रहे हैं फिलहाल मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision