Latest News

सोमवार, 14 जनवरी 2019

18 महीने से वेतन ना मिलने पर मजदूरों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन।#public statement



कानपुर(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)14/01/19 आज पिछले 18 महीने का वेतन न दिये जाने के विरोध मे आज इन्टक नेता आशीष पाण्डेय के नेतृत्व मे इन्टक कार्यकर्ताओं  ने बी0आई0सी0 मुख्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कारी प्रधानमंत्री, कपड़ामंत्री के विरोधी नारे लगा रहे थे।प्रदर्शन कारियों को बी0आई0सी0 मुख्यालय गेट पर सभा को सम्बोधित करते हुये और इन्टक नेता आशीष पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों की प्रबल विरोधी भाजपा सरकार ने पिछले लगभग चार वर्ष छः माह मे वेतन के नाम पर एक भी रुपया नही दिया है।दूसरों मदों से लेकर कई बार 8-8 महीने का वेतन दिया गया। अब अन्य मदों मे भी पैसा नही बचा।वर्तमान सरकार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मंत्रालय के कार्यो में रुचि ही नही लेती हैं। अन्यथा एन0टी0सी0 भी कपड़ा मंत्रालय के ही अधीन है एन0टी0सी0 से लोन लेकर वेतन दिया जा सकता है।इन्टकनेता ने बताया कि समय से वेतन न मिलने के कारण 4 वर्षों मे 40 से अधिक लालइमली के मजदूर एवं उनके परिवारजनों की मौते हो चुकी है। जिस मे बहुत से मजदूरों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है। और मिल के लगभग 475 मजदूरों और उनके परिवार के हजारों सदस्यों को वर्तमान केन्द्र सरकार ने तबाह कर दियाहै। बच्चों की शिक्षा नही हुई। बुजुर्ग माता-पिता का इलाज न हो सका, मजदूरों की पत्नियों के मंगलसूत्र से लेकर घरों के बर्तन भी बिक चुके है। अब इससे अच्छे दिन नही चाहिए।कपड़ामंत्री को सम्बोधितज्ञापन एस0सी0 गुप्ता उपमहाप्रबन्धक बी0आई0सी0 को सौंपा गया। अर्द्धनग्नप्रदर्शन मे अजय सिंह, श्रीराम, रन्तीदेव बाजपेई, रोनित डोनाल्ड, उमेश कश्यप, राजुल श्रीवास्तव, गोपाल कटियार, हर्षपटेल, लल्लन झा, ए0के0 गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision