Latest News

रविवार, 13 जनवरी 2019

ग्राम सिगटौली मे अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर किसानों की बैठक ।#public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13/01/19 आज उरई चौकी इन्चार्ज ने अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर किसानों के साथ की बैठक ।शासन के द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान की दी जानकारी ।

उरई।गोहन थाना क्षेत्र की चौकी ईटों के अन्तर्गत ग्राम सिगटौली मे चौकी इन्चार्ज सुनील कुमार सैनी अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर किसानों और ग्रामीणों के साथ बैठक की।शासन के द्वारा अन्ना पशुओं से परेशान किसानों के लिऐ चलाए गए अभियान के बारे मे जानकारी दी। बताया है।कि ग्राम प्रधानों के खातों मे सरकार के ओर से पैसा भिजवाया जा रहा है। जिससे हर एक ग्राम पंचायत मे खलियान की जगह कूड़ा डालने की जगह बाग बगीचे आदि मे अस्थायी रूप से तार खम्भे लगाकर अन्ना पशुओं को मबेशियों को बेड़ा  रखा जायेगा। और उनके खाने पीने का इन्तजाम किया जायेगा। किसानों की रबी की फसल को बचाने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के बारे मे जानकारी ली। और ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया।जिसमें ग्राम के सम्भ्रान्त और प्रतिष्ठित व्यक्तियों समाज सेवियो आदि व्यक्तियों को रखा गया है। करीब 25 लोगों की सुरक्षा समिति बनाई गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान गौरीशंकर शाक्यवार, हेडकांस्टेबल हरिओम यादव, महेश यादव, छुन्ना यादव, रामजी दीक्षित , संजीव दुबे, प्रमोद, पप्पू यादव, गौरव दुबे, रमेश,सुरेश, लाखन यादव, देबेन्द्र, भोला पाठक,श्यामसुन्दर, शंकर सिंह बीडीसी,आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision