Latest News

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

अधिकारी का आफिस में शराब पीते हुए फोटो हुई वायरल।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/01/19 उरई सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की आफिस में शराब पीते हुए फोटो हुई वायरल ।मचा हड़कंप।                             

उरई।जालौन।मामला जनपद जालौन के उरई से जहां--जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार की आफिस में शराब पीने की फोटो वायरल हो जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है इस संबंध में  अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया फोटो एडिट की हुई लग रही है तो वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार सफ़ाई दे रहे हैं कि आफिस के ही किसी सदस्य ने बदनाम करने के लिए ऐसा किया है अब देखना यह है कि इस पूरे प्रकरण में क्या कार्यवाही होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision