कानपुर:आज 11/01/19 आज पूर्व विधायक श्याम मिश्रा स्वर्गीय श्याम मिश्रा जी की पूर्ण तिथि पर माला अर्पण कर कांग्रेसियों ने चाय वितरण की। श्याम मिश्रा जी को याद करके श्याम मिश्रा जी के कार्यों को अपने बीच में उपस्थित कर जनता और सेवकों के बीच में बताया कानपुर के विधायक रहे श्याम मिश्रा जी, जनता के लिए बहुत कुछ किया और श्याम मिश्रा जी ने जनता के बीच रहकर जनता की समस्या अपनी समस्या समझी अपराधियों के लिए दुश्मन थे श्याम मिश्रा याद में कांग्रेसियों की आंखें नम हुई श्याम मिश्रा जी को माला पहना कर कांग्रेसियों ने श्याम मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगाए उपस्थिति गण समाज सेवक अशोक गुप्ता राजकुमार यादव, सुशील गुप्ता,बब्लू, राजकुमार करिया,हर प्रकाश अग्निहोत्री, राज कचौड़ी ,जादू केशरवानी, अशोक केशरवानी, सुरेश गुप्ता ,बब्लू सुशील तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें