Latest News

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं रंजीत पुरवा धनकुट्टी निवासी।#public statement



कानपुर 11/01/19 आज पानी की किल्लत जगह-जगह चरम सीमा पर है सभासद विधायक और सांसद कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं। नहीं सुनते जनता की परेशानियों को गलियां खुदी पड़ी हैं नल टूटे पड़े हैं लोग पानी को तरस रहे हैं बड़ी कठिनाइयों से निपट रही है कानपुर की जनता, आइए आपको बताते हैं ताजा मामला आज धनकुट्टी रंजीत पुरवा का जहां पर साल भर से लोग पानी के लिए तरस रहे लोक पानी पीने के लिए 2 किलो 3 किलोमीटर दूर से पानी की व्यवस्था करते हैं बाल्टियां भर-भर कर लाते है और खाना बनाते हैं इस तरह धनकुट्टी निवासी जीवन यापन कर रहे हैं। आज अशोक गुप्ता समाज सेवक ने इस मुहिम को छेड़ा तो रंजीत पुरवा में  लगा समरसेबल से पाइप कनेक्शन जोड़ कर जनता को इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करने लगे जिसकी वजह से पाइप नहीं लग पाया।लोगों ने आरोप लगाया कि हम किसी को और अपने पास पड़ोसियों को भी इस नल से पानी नहीं लेने देंगे।बवाल बढ़ता देख मामला थाने पहुँचा।जहां वार्ड 109 के सभासद शिवम दीक्षित मौके पर पहुंचे क्या कहा शिवम दीक्षित ने पूरा मामला देखकर शिवम थाने में इंस्पेक्टर और थानेदार के सामने आश्वासन दिया 2 दिन में रंजीत पुरवा के निवासियों को पानी से निजात दिलाएंगे।और पानी गली में पहुंच सके लोगों को दिक्कत ना हो अब देखना यह है क्या शिवम दीक्षित अपने वादों पर खरे उतरते हैं या वह भी नेताओं का राग माला आज बोल कर भूल गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision