Latest News

सोमवार, 7 जनवरी 2019

योगी सरकार में आटो चालकों से ट्रफिक पुलिस का अवैध वसूली का काला करोबार 

शरद शर्मा के साथ आकाश सविता की रिपोर्ट

कानपुर नगर के यातयात पुलिस की क्रेन सर्विस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए ऑटो वालो ने नरौना चौराहे पर  यातयात पुलिस चौकी का घेराव कर अपना विरोध दर्ज किया।

चंदन पाल नामक ऑटो चालक का कहना था की पुलिस वाले क्रेन मे दो प्राइवेट लड़के रखते है। जो ऑटो से सवारी उतारते समय ऑटो के सामने अचानक आकर खड़े हो जाते है, और ऑटो की चाभी जबरन निकाल लेते है। जब ऑटो चालक इसका विरोध करते है तो आटो चालकों से गली गलौज कर जबरदस्ती आटो में क्रेन लगा देते है। 

सूत्रों के अनुसार क्रेन में प्रराईवेट लड़के भी रहते है जो उनके साथ मारपीट भी करते है। आज चंदन पाल के साथ यही हुआ विरोध करने पर यातायात पुलिस की  क्रेन नम्बर - 9 के साथ चलने वाले लडको ने चंदन की आटो पलट दी और आटो चालक एवं परिचालक दोनो घायल हो गम्भीर चोटें आई। जिसमे चालक चंदन का एक हाथ टूट गया।

👉 क्या है पूरा मामला: क्रेन नम्बर 9 के प्रराईवेट लड़को ने चंदन से रुपये की उगाही करने के की नियत से चंदन की आटो में क्रेन लगा दी और रुपये की मांग करने लगे जब चंदन ने रुपये की डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए आटो को क्रेन से गिरा दिया जिसमे चालक, परिचालक दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गए जनता के बीच बचाव करने के उपरान्त ऑटो छोड़ी।

इस बावत जब चंदन ने इस घटना की जानकारी अपने अन्य साथी ऑटो चालकों को दी तो सभी साथी अपनी शिकायत लेकर नरौना चौराहे पर यातयात चौकी पर एकत्तरित हो चौकी का घेराबंदी कर हंगामा किया।

ऑटो वालो का कहना है की यातयात पुलिस कानपुर शहर मे लगने वाले जाम के मुख्य कारण पर ध्यान न देकर हम ऑटो वालो को निशाना बनाते है। जबकि माल रोड,गुमटी नम्बर 5, मुलगंज, झकरकटी बस अड्डे मे कई अमीरों के और सरकारी वाहन आडे तिरछे खड़े रहते है पर इन क्रेन वालो को वो वाहन नही दिखाई देते। माल रोड,गुमटी नम्बर 5, मुलगंज, झकरकटी बस के बाहर खड़ी कर बस से जाम का मेन कारण यातयात की अव्यवस्था है। रोडो के किनारे खड़े आडे तिरछे वाहन पर यातयात पुलिस कोई कार्यवाही करने का साहस नही दिखाती बस कानून की हनक हम जैसे ऑटो चालकों पर ही दिखाती है।

👉 क्या कहते हैं जिम्मेदार डिप्टी एस. पी. अजय कुमार जी ने मामले में ट्रफिक पुलिस का बचाव कर जाँच कर कार्यवाही करने के लिए बोले।

👉 क्या यातायात पुलिस-प्रशासन क्रेन में  प्राईवेट लड़कों के द्वारा कराया जाता है अवैध वसूली का काला कारोबार।

वही ऑटो चालकों मे आक्रोश व्याप्त है और धमकी देते हुए ऑटो चालकों ने ये कहा है की अगर उनका शोषण बंद नही हुआ तो सारे ऑटो चालक अपनी अपनी ऑटो लेकर लखनऊ मुख्य मंत्री आवास जायेंगे और अपनी शिकायत मुख्य मंत्री के समक्ष रखेंगे। और अपनी अपनी ऑटो की चाभिया योगी जी को देकर अपने परिवार के भरण पोषण के लिये उनसे रोजगार की मांग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision