Latest News

सोमवार, 7 जनवरी 2019

एन.एच.ए.आई अब कालपी बाजार की सड़क ठीक करायेगी।#public statement




(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)07/01/19 उरई पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि तथा कार्यदायी संस्था के जिम्मदारो की बैठक मे बनी सहमति।

 उरई ।कालपी के मेन बाजार के पुराने राजमार्ग की सड़क गड्डो को दुरुस्त करने का काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कराया जायेगा। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदारों के बीच सहमति बन गई है।
मालूम हो कि कालपी के बाईपास में ओवरब्रिज तथा सर्विस लेन को निर्माण का कार्य निर्माणाधीन है। जिससे बाईपास में जाम लग जाता है। आवागमन को सुचारू रखने के लिए रात एवं दिन में भारी एवं हल्के वाहनों को डायवर्ट करके कालपी बाजार के पुराने राजमार्ग से शुरू करा दिया है। भारी वाहनों के गुजरने से बाजार की सड़क में सैकड़ो बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है तथा गिट्टी तमाम जगह उखड़ चुकी है।दरअसल सड़क के संरक्षण एवं मरम्मत की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है। जबकि सड़क से हाइवे यानी राष्ट्रीय राजमार्ग के वाहन डायवर्ट करके निकाले जाते है। 
रविवार को आटा टोल प्लाजा में जनसम्पर्क अधिकारी डी.एन त्रिपाठी एवं पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की जिम्मदारो की बीच वार्ता चली। एन.एच.ए.आई के अफसरों ने कालपी बाजार की टूटी सड़क को लेकर गम्भीर रुख अपनाया है। सैद्धान्तिक समझौते के बाद एन.एच.ए.आई के अफसरों ने कालपी बाजार की सड़क निर्माण पर सहमति प्रदान कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision