ग्राम राजस्व सुरक्षा समिति को सक्रिय कर गांव के विवाद निबटाये स्थानीय पंचायत ।तहसीलदार
यातायात के नियमो का हरहाल में पालन करे हम सभीजन।चौकी प्रभारी
उरई 07/01/19 आज विकासखण्ड कोच के ग्राम ईगुई कला के प्राथमिक विद्यालय मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता की तहसीलदार भूपाल सिंह ने तथा संचालन का दायित्व निभाया पी एल वी जगपाल सिंह यादव ने मंचस्थ रहे पिरौना चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह पटेल वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलखन वर्मा इस अवसर पर बडी संख्या मे उपस्थित महिलाओ पुरूषो व बच्चो को विधिक जानकारियां देते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि आप लोग छोटे छोटे विवादो को थाना कचेहरी तक न ले जाकर स्थानीय ग्राम राजस्व सुरक्षा समिति के माध्यम से निपटा ले जिससे आपके धन और समय की बचत होगी साथ ही न्यायालयो मे वादो की संख्या कम होगी उन्होने राजस्व सुरक्षा समिति के गठन की जानकारी और उनके दायित्वो को तो बताया ही उसकी महत्ता भी बतायी शिक्षा विषय पर उन्होंने ग्रामीण जनो से कहा कि भोजन से लेकर यूनिफॉर्म पुस्तको से लेकर समस्त सुविधाये शासन से बच्चो को दी जा रही है तब बच्चो को क्यो पढ़ने नही भेजते आप लोग उनकी शिक्षा पर ध्यान दो स्वच्छता अभियान दीवानी फौजदारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी सब इस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह पटेल ने यातायात के नियमो की जानकारी देते हुये हैलमेट पहिनने और सीट बेल्ट लगाने पर विशेष जोर दिया तो वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियो को बताया साथ ही वाहन खरीदने और बेचने मे बरती जाने वाली सावधानी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी पी एल वी देवेन्द्र आजाद शैलेश द्विवेदी पिण्डारी स्नेशराजा पीपरी सीता तिवारी विमल राठौर आदि ने भी विभिन्न विधिक जानकारियाँ दी इस विधिक शिविर मे सचिव शिल्पी राजपूत लेखपाल चन्द्रशेखर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहराब खान काशी प्रसाद दीपक सिंह फरबाज खा जाकिर खान अर्जुन सिंह उदयवीर सिंह गजेन्र्द सिंह शिवपाल सिंह सब्बल जगदीश अफसर रजा ममता गौतम शांति देवी सायरा बानो सहित बडी संख्या मे महिला पुरूष उपस्थित रहे अन्त मे सभी का आभार जताया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलखन वर्मा ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें