(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/02/19 भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में हड़बड़ाहट है। इसी के चलते पाकिस्तान ने खीज मिटाने के लिए भारतीय फिल्मों की रिलीज रोकने का फैसला किया है।
दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के रिलीज पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने बताया कि सिनेमा एक्जिबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कॉन्टेंट का बहिष्कार करने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फवाद ने कहा कि पाकिस्तान में कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी। इसके अलावा भारत में बने एड पर भी ऐक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें