Latest News

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

कश्मीर में अलगाववादियों के परिसरों पर एनआईए के छापे, टीम पर पथराव।Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/02/19 कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की धरपकड़ के बीच मंगलवार को एनआईए ने प्रमुख अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक, शब्बीर शाह समेत नौ अलगाववादियों के घरों पर छापे मारे। इस दौरान तलाशी ली गई। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई फंडिंग के मामले में की है। एनआईए की छापेमारी तथा सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35 ए पर सुनवाई के विरोध में अलगाववादियों ने दो दिन के बंद का आह्वान किया है। 

एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह ही पुलिस तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। पूरी घाटी में नौ स्थानों पर छापेमारी की गई। इनमें हुर्रियत (जी) प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी, अशरफ सेहरई, जफर भट व मसरत आलम के मकान भी शामिल हैं।

जिस दौरान एनआईए की टीम मायसूमा स्थित यासीन मलिक के घर से निकल रही थी तो जेकेएलएफ समर्थकों ने उन पर पत्थरबाजी की। हालांकि, इससे बचते हुए टीम मौके से निकल गई लेकिन पुलिस, सीआरपीएफ व मीडिया कर्मी पथराव की चपेट में आ गए। इन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए। पेलेट गन का इस्तेमाल किया गया। इससे काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision