Latest News

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे पात्र किसानों को 24 को खाते में रुपए मिलेंगे। सीडीओ।Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20/02/19 उरई(जालौन) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पात्र किसानों की आनलाइन फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।अब तक जिले के एक लाख से अधिक पात्र किसानों का डाटा फीडिंग किया जा चुका है।
  उक्त जानकारी देते हुए सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दो हेक्टेयर भूमि के धारक एक लाख किसानों का प्रधानमंत्री पोर्टल पर आन लाइन डाटा एंट्री कर दिया गया है और इस कार्य को पूरा करने के लिए कई कर्मचारियों को लगाया गया है।क्योंकि उक्त योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आगामी 24 फरवरी को इन किसानों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में रुपये दो हजार भेज कर योजना को शुभारंभ करेंगे।इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई पात्र किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision