Latest News

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

अवैध शराब बिक्री की रोक थाम के लिए शराब अनुज्ञापियों की बैठक।#Public Statement




(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/02/19 उरई (जालौन) अवैध शराब की बिक्री को रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने शराब अनुज्ञापियों की बैठक लेकर उचित दिशानिर्देश दिए।
  आज जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में शराब अनुज्ञापियों की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी हाल में सहारनपुर, कुशीनगर की घटनाओं को लेकर हमें सतर्क रहने की जरुरत है। शराब अनुज्ञापी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं आसपास कोई ब्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री तो नहीं कर रहा है ।यदि ऐसा है तो तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें ।उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक डा अरविन्दद चतुर्वेदी, एडीएम पी के सिंह, एएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ,आबकारी अधिकारी कृष्ण पाल सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision