Latest News

शनिवार, 16 मार्च 2019

छात्रों ने लगाया महाविद्यालय प्रबंध तंत्र पर तालिबानी हुकूमत का आरोप।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)16/03/19 उरई (जालौन)जालौन के आटा थाना क्षेत्र के  मोहतरमा जैनब हीरा महाविद्यालय आटा से जहां  परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न करने के साथ -साथ उन पर  डंडो से मारपीट करना तथा परीक्षा के सही समय पर पेपर न देकर देरी से देना और महाविद्यालय के जिम्मेदारों द्वारा परीक्षा में समलित न करने की शिकायत दर्जनों परीक्षार्थियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से की है। 
गौरतलब हो कि आटा थाना के अंतगर्त मोहतरमा जैनब हीरा महाविद्यालय है जिसमें ग्रेजुएट की परीक्षा संचालित हो रही है जिसमें कालपी कालेज कालपी के छात्रों का सेंटर है। उक्त महाविद्यालय में बी.ए प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र सुर्यजीत सिंह पुत्र राकेश सिंह ने कालपी पुलिस को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त महाविद्यालय में परीक्षा नाम की काई चीज नही है प्रबंधक इमरान व आमिर यंहा परीक्षा की व्यवस्था देखते है प्रति छात्र दो हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगते है न देने पर छात्रों के साथ मारपीट करते है उक्त महाविद्यालय मुस्लिम कल्चर का है जंहा भगवा कलर के अंग वस्त्र धारण करना अपराध है अगर कोई छात्र भगवा रंग के वस्त्र पहन कर उक्त महाविद्यलाय जाता है तो ऐसे छात्रों को कापी व पेपर निर्धारित समय से देरी में देते है परीक्षार्थी सूर्यजीत सिंह का आरोप है कि बीते तेरह मार्च को राजनीति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र का पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक था परन्तु उपरोक्त महाविद्यलाय में आधा घंटा देरी से पेपर वितरण किया गया इसी बात को लेकर छात्र शोरगुल कर रहे थे प्रार्थी के पास आमिर आया और प्रार्थी को गाली गलौज करने लगा व डंडो से मारपीट की प्रार्थी ने उक्त घटना की जानकारी अपने पिता दी जब पिता ने अपने नजदीकीजनों से दूरभाष के माध्यम से उक्त महाविद्यालय के जिम्मेदारों से बात की दिनांक 15 मार्च को पुनः अंग्रेजी भाषा का पेपर था जिसे देकर छात्र महाविद्यालय से निकला जैसे ही हाईवे पर आने लगा पीछे से हमलावर जिनकी संख्या 6 थी ने प्रार्थी की पीठ में डंडा मारा जिससे प्रार्थी मय मोटर साईकिल के गिर पड़ा सभी लोगों ने मारपीट डंडा, बैल्ट एवं चेन से की और कहा कि आज साले को घेरकर मार डालों यह हमारे शिक्षा संस्थान को बदनाम कर रहा है। इसके बाद उसमें से एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आमिर भाई उस साले का हिसाब कर दिया। इतना ही नही सूर्यजीत सिंह का आरोप है कि उपरोक्त लोग शिक्षा के पवित्र संस्थान को तामीली मदरसा बनाने की कोशिश में है। जिससे आहत होकर प्रार्थी व प्रार्थी के साथीगण परीक्षा छोड़ने में मजबूर है।  प्रार्थी का आरोप है कि मेरे द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही आटा पुलिस द्वारा नही की गई और अपने मनमाफिक प्रार्थनापत्र लेकर संबंधित धाराओं में एन.सी.आर दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण करा दिया गया है जिससें हमे न्यायोजित न्याय नही मिला ।इसी संदर्भ में आज इन छात्रों ने जिले के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision