Latest News

शनिवार, 16 मार्च 2019

कागज उधमियों की गोष्ठी मे ग्रामों मे उद्योगों की स्थापना की बनी रणनीति।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)16/03/19 नई तकनीक से हाथ कागज बनाने की नसीहत दी।उरई (जालौन)  कालपी में भारत सरकार के नियंत्रणाधीन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तत्वाधान में कालपी मे उद्योग गोष्ठी सम्पन्न हुई।गोष्ठी के माध्यम से विशेषज्ञों ने हाथ कागज उद्योग के उत्पादों को नई तकनीक से निर्मित करने पर बल दिया गया। शुक्रवार को मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र किला घाट कालपी के सभागार मे  आयोजित गोष्ठी में खादी एवं ग्रामद्योग आयोग लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर आर.के. निगम तथा सहायक विकास अधिकारी चेतन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में उद्योग स्थापना के लिए युवक युवतियों को कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। युवा पीढ़ी स्वावलंबी बनकर ग्रामों में उद्योग स्थापना के लिए जागरूक होकर कार्य करे। राजस्थान के कुमारप्पा इंस्टीट्यूट सांगानेर के साइंसटिक एम.ए. खान ने उद्यमियों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में नई -  नई तकनीक उत्पन्न हो गई है।  डाइजेस्टर एवं सोलर सिस्टम के आधार पर नए कागज का निर्माण करें ।
नई तकनीकी से बने कागज के उद्यमियों को अच्छे रेट भी मिलेंगे, साथ ही भविष्य में मार्केट भी इसका अच्छा है। मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्रधानाचार्य एल.के. दिवाकर ने कहा कि हाथ कागज उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके उत्पाद फाइल कवर एवं हस्त निर्मित कागज यूनिवर्सिटियों, रेलवे विभाग आदि संस्थानों में प्रयोग हो इसके लिए सरकार से आरक्षित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के सहायक एम. संखवार ने कहा कि एक जिला -  एक उत्पाद योजना में कालपी के हाथ कागज उद्योग को शामिल किया गया है ।उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 25% सब्सिडी के साथ ही ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।आवेदक उद्यमियों के ऋण की पत्रावालिया संबंधित वैंक में भेज दी गई है। जो 40 आवेदन पत्र  शेष हैं उनको चुनाव के बाद आवेदकों का इंटरव्यू करा कर संबंधित बैंकों को उपलब्ध ऋण कराने के लिए भेजा जाएगा। इस मौके भारी संख्या मे उधमी मौजूद रहे।उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ गुप्ता, कागज उद्योग संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, राजू पतारा, पदम कांत पुरवार, सीताराम आदि उद्यमियों ने गोष्ठी मे उच्च अधिकारियों को मागपत्र सौंप कर अवगत कराया कि हाथ कागज में जीएसटी को खत्म कराया जाए तथा बिजली में सब्सिडी प्रदान की जाये।ग्रामोधोग आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव सम्बंधित अफसरों को भेज कर समस्या का निदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision