Latest News

शनिवार, 2 मार्च 2019

पाकिस्तान आर्मी ने मुझे पीटा तो नहीं लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किया : अभिनंदन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)02/03/19 एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. एएनआई के मुताबिक, अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्‍तान में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया गया, हालांकि मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया गया.

पाकिस्तान की ओर से भले ही ये दावा किया जा रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन को उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई है और अभिनंदन के साथ अच्छा बर्ताव किया गया है। बावजूद इसके पाकिस्तान का ये दावा पूरी तरह से सही नजर नहीं आ रहा है।


ऐसा इसलिए क्योंकि एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना तो नहीं मिली लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना से जरूर गुजरना पड़ा है। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ये बड़ा खुलासा सामने आया है।

बता दें कि विंग कमांडर शुक्रवार रात ही पाकिस्तान से भारत लौटे हैं और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के आरआर अस्पताल में रखा गया है. जहां शनिवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उनसे मुलाकात की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision