(पब्लिक स्टेटमेंट से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/03/19 कालपी में जाम से लोगों को मिलेगा छुटकारा, कदौरा से आने वाले ट्रक अब जायेंगे हमीरपुर होकर ।
उरई (जालौन)जनपद जालौन के कालपी नगर में लगने वाला जाम जो कि हर व्यक्ति के जुबान पर आने लगा था और कानपुर जाने के लिए लोगो को घंटों फंसे रहना पड़ता था इससे निजात दिलाने के लिए कदौरा व हमीरपुर से आने वाले भारी वाहनो को डायवर्ट कर दिया गया है और वों वाहन हमीरपुर होते हुए निकलेंगें
इससे क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेंगी वहीं जाम के झाम से लोग छुटकारा भी पा सकेंगे जबकि सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर ने आम लोगो की समस्या को देखते हुए निर्णय लिया कि जब फोरलेन पर सर्विस रोड बनाई जा रहीं है तब तक के लिए ट्रॉफिक को डायवर्ट कर दिया जायें और कदौरा हमीरपुर से जो भारी ओवरलोड ट्रक बालू का खनन करके आते थे, जिससे जाम की विषय स्थिति पैदा हो जाती थी।इन ट्रकों को हमीरपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है वो हमीरपुर से होते हुए अन्य जगहों के लिए निकलेंगे व वहीं झांसी से जाने वाले ट्रैफिक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है चूंकि जाम के झाम से मुक्ति के लिए फोरलेन पर सर्विस रोड बनाई जा रहीं है संभवत: यह रोड 16 मार्च तक पूर्ण हो जायेगी। दोनो ओर सर्विस रोड बनने से किसी हद तक लोगो की समस्या हल हो जाएगा जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर को फोरलेन के अधिकारियों ने एक निर्धारित समय दिया है जिसकी पुष्टि उपजिलाधिकारी कालपी ने करते हुए बताया कि कदौरा और हमीरपुर से आने वाले ट्रक जिससे जाम की स्थिति पैदा होती थी और फोरलेन वालो की जो सामग्री आनी होती थी वह समय नहीं पहुंच रहीं थी जिसके कारण घंटों जाम में लोग फंसे रहते थे जिस समस्या को समाप्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने कालपी की समस्या को कई माह पहले समाप्त कर दिया था और धर्म और मजहब के चक्कर में जो फोरलेन रुकी पड़ी हुई थी, उसमें दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर इस समस्या का समाधान किया परंतु उनके इस कार्य के बाद जो फोरलेन के ठेकेदारों को काम करना चाहिए था उसमें लगातार सुस्ती रहीं और घंटो के लिए जाम की स्थिति कालपी में यमुना के ऊपर बने पुल पर पैदा होने लगी।
जिसके मददेनजर कई किमी लगने वाला यह जाम एक चर्चा का विषय बन गया लोग हमीरपुर औरैया होते हुए कानपुर पहुंचने लगे यह एक ऐसी समस्या बन गई जो नासूर बनकर लोगों को चुभने लगी कई गंभीर मरीज जब इस जाम में फंस जाते थे तो उनकी स्थिति हमेंशा बिगड़ी रहती थी कालपी का प्रशासन सिर्फ जाम हटवाने का काम करने में लगा रहता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें