Latest News

सोमवार, 18 मार्च 2019

विद्युत विभाग का कालपी में नया डिवीजन बनाने की कवायद तेज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/03/19 उरई(जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र में बढ़ते विद्युत कनेक्शनों को मद्देनजर रखकर ऊर्जा विभाग के द्वारा पावर कॉर्पोरेशन का नया डिवीजन कालपी में बनाये जाने की कवायद तेज कर दी है साथ ही उसरगांंव में नवनिर्मित विद्युत उपगृह की सप्लाई ट्रायल के तौर पर शुरू कर दी गई है।
विदित हो कि जनपद में विद्युत वितरण केंद्र उरई प्रथम एवं उरई द्वितीय के दो डिवीजन बने हुये हैं। इधर कालपी तहसील क्षेत्र में दर्जनभर विद्युत उपगृह बन गये तथा कनेक्शनों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। उपभोक्ताओ, किसानों की समस्या भी जल्द निपट नहीं पाती है। जनपद स्तर से प्रस्ताव विभाग के चेयरमैन के पास भेजा गया है। शासन एवं विभाग के उच्च अधिकारी भी नये डिवीजन को कालपी में बनाने के लिए प्रयत्नशील हो गये है तथा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगामी महीने में नये डिवीजन का काम शुरू हो जायेगा।तथा क्षेत्रीय जनता का कार्य त्वरित गति से निपटने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision