Latest News

सोमवार, 18 मार्च 2019

लोक सभा निर्वाचन को लेकर बैठक।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18 मार्च 2019 उरई(जालौन) लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।
 बैठक में जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर ने सभी अधिकारियों से निर्वाचन कार्य को लेकर उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में किसी को छूट नहीं दी जाएगी।गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी को मेडिकल बोर्ड की संस्तुति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कर लिया जाए। दिव्यांग जन/ शरीर से अक्षम लोगों के लिए ग्राम प्रधान उनके लिए ट्राईसाइकिल की व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision