(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)02/03/19 उरई(जालौन) जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं को ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन द्वारा वोट डालवाकर दिखाया गया।
कालपी तहसील के मास्टर ट्रेनर नन्द किशोर अवर अभियंता (पीडब्ल्यूडी) ,गिरजेश कुमार द्विवेदी फोरमैन (आईटीआई)तथा परमसुख तहसील कर्मचारी, तहसील कालपी द्वारा तहसील कालपी के ग्राम आटा के 5 बूथों ,पिपरायाँ ग्राम के 3 बूथों के अलावा लुहरगाँव ,वरदौली तथा निवाड़ी ग्राम पंचायत के बूथों पर ग्रामीणों द्वारा वोट डलवाकर उन्हें बताया गया कि आने वाले लोक सभा चुनाव में आप जिस किसी प्रत्याशी को वोट देंगे ,उसकी पर्ची आपको वीवीपैट मशीन में दिखाई पड़ेगी।इन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट डाल कर मशीनों की सच्चाई को परखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें