(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/03/19 कालपी विधायक के नेतृत्व मे निकली विजय संकल्प बाइक रैली।
---------------------------------------
सॉसद भानू प्रताप वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
---------------------------------------
उरई( जालौन )
भारत के सबसे सफल प्रधान नरेन्द्र मोदी ने चुनाव पूर्व जो भी वादे किऐ उनको सौ प्रतिशत पूरा किया चाहे देश की सीमाओं की सुरक्षा हो भृष्टाचार से मुक्त शासन हो आतंकवादियों के सफाये की बात हो या गरीबी दूर करने की हर मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया !
उक्त बात जालौन गरौठा भोगनी पुर सॉसद भानू प्रताप वर्मा ने वनखण्डी देवी मन्दिर म से बाइक रैली रवाना करने से पूर्व कही ! मंच पर विराजमान कालपी विधायक कुँ नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश मे विकास की गंगा बहा दी है खासकर बुन्देलखण्ड के चहुमुखी विकास के लिए चाहें सडक शिक्षा स्वास्थ सिचाई हर क्षेत्र मे पूरी गति से कार्य हो रहे है ! लोकसभा प्रभारी रमाकॉत त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार उज्वला योजना हर जाति धर्म के लोगों को मुफ्त मे गैस कनेक्शन आयुष्मान भारत से ५ लाख रूपया तक इलाज फ्री हर घर मे बिजली कनेक्सन मुफ्त मे गरीबों जीरो बेलेश से खाता खुलवाये ऐसी तमाम सौगादे देश वासियों को दी उससे पूरा देश पुन: २०१९ मे मोदी जी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए उतावला है ! वरिष्ठ पार्टी नेता रवि कॉत द्विवेदी ने कहा कि आज विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी का गौरव भाजपा को प्राप्त है जिसका श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं का है आज की इस कमल संदेश बाइक रैली मे इतनी भारी संख्या मे उपसथिति से साफ हो गया कि भाजपा का विजय रथ कोई शक्ति नहीं रोक सकती ! इसी प्रकार मंच पर बैठे कालपी बिधान सभा प्रभारी नबाब सिंह संजू उपाध्याय विशाल सिंह सेंगर ने भी अपनी अपनी बात कही !
बाइक रैली को हरी झंडी सांसद भानू प्रताप वर्मा ने दिखाई रैली मे सबसे आगे बिधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन कालपी नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय युवा अध्यक्ष हर्षित पुरवार सभासद विपिन पुरवार सभासद भारत सिंह सभासद वैभव विश्नोई सभासद सुनील गुप्ता बिधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन मुन्ना चौधरी रविन्द्र सिंह चौहान गपोले शशिकॉत सिह चौहान कल्लू ठाकुर सौरभ गुप्ता जीतू तिवारी बबलू रॉणा नरेश द्विवेदी बब्बा मयंक श्रीवास जगत सिंह यादव संदीप पाण्डेय गिरजाकॉत बुधौलिया कोमल सिंह आशीष चतुर्वेदी पंकज सविता सुबोध द्विवेदी अखिलेश तिवारी चल रहे थे इनते पीछे स कदौरा मण्डल के कार्यकर्ता बाद मे इटोरा तछा महेवा मण्डल के कार्यकर्ताओं सहित लगभग २ सैकडा बाइकों का काफिला कालपी बजार से होते हुऐ जोल्हूपुर मोढ से बबीना कदौरा के बाद इटौरा आटा से मुसमरिया चुर्खी बाबई सिरसा मदारी पुर होते हुऐ कुठोंद पहुचा इसके बाद वापस दमरास न्यामत पुर महेवा से होते हुऐ कालपी मे समापन हुआ !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें