Latest News

शनिवार, 2 मार्च 2019

लुटेरों के हौसले बुलंद ट्रक चालक से की लूट।Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 02/03/19  उरई (जालौन) लुटेरों के हौसले बुलंद। बीच रास्ते में लकड़ी डालकर ट्रक ड्राइवर से की लूट।विरोध करने पर मारी गोली, गंभीर अवस्था में कानपुर रिफर। जनपद जालौन के कदौरा थानांतर्गत ग्राम बड़ा गांव से जहां नकाबपोश बदमाशों ने बीच रास्ते में लकड़ी डालकर ट्रक नंबर up 77 AN 2823 को कट्टे की नोक पर रोक कर ट्रक ड्राइवर उदय भान पुत्र महावीर निवासी बड़ा गांव से लगभग 35000 रुपए लूट लिए जब उदय भान ने इसका विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोली मार दी और रुपए लूट कर फरार हो गए सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रिफर कर दिया है पुलिस प्रथम द्रष्टया इस घटनाक्रम को लूट नहीं मान रही है लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक के कन्डेक्टर ने यही कहा कि नकाबपोश बदमाशों ने ड्राइवर से रुपए लूटने के बाद उसे गोली मारी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision