(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)01/03/19 कालपी नगर मे दौडी हर्ष की लहर दागे गोले बांटी मिठाई । कुँ मानवेन्द्र सिंह बने बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड अध्यक्ष। उरई (जालौन)
कालपी बिधान सभा के ग्राम गढा मे जन्मे झॉसी जनपद से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले स्वच्छ छवि के एक ईमानदार नेता कुँ मानवेन्द्र सिंह को योगी सरकार मे बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ( दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) बनाये जाने पर नगर मे खुशी की लहर दौड गई ! कालपी मे कुँ साहब के परम मित्र अशोक बाजपेई ने अपने निवास पर लोगों को लडडू बॉट कर अपनी खुशी का इजहार किया !
पत्रकारों से बात करते हुऐ श्री बाजपेई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य झॉसी जनपद की गरौठा बिधान सभा से 1984 मे सबसे युवा बिधायक कुँ मानवेन्द्र सिंह दो बार स्थानीय निकाय से बिधान परिषद सदस्य रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के अतरिक्त बिधान परिषद मे सभापत जैसे महत्वपूर्ण पद का सफल संचालन किया ! वर्तंमान मे प्रदेश कार्य समिति के विभिन्न पदों का निर्वाहन कर रहे है श्री मानवेन्द्र सिंह जी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है वहीं कालपी क्षेत्र से अधिक लगाव का कारण कि कालपी बिधान सभा के कदौरा विकास खण्ड के ग्राम गढा उनका पैत्रक गॉव है जहॉ उनका परिवार आज भी निवास करता है ! नगर मे भी कुँ साहब का कई लोगों से काफी प्रेम है आज इस मौके पर उपस्थित अरुण सिंह चौहान (बना) रविन्द्र सिंह पढरी श्रीकॉत पुरवार एस पी शुक्ला पूर्व सभासद लखन खटीक मनोज पाण्डेय अमित बघेल हनी कोष्टा आदि ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को बुन्देलखण्ड के विकास के लिए कुँ मानवेन्द्र सिंह को जो जिम्मेदारी दी उसके लिए धन्यवाद दिया और विश्वास जताआ कि कुँ मानवेन्द्र सिंह जी के कुशल नेतृत्व मे बुन्देलखण्ड का सम्पूर्ण विकास होगा ! और सरकार की मन्सा का अक्षरसा पालन होगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें