Latest News

मंगलवार, 19 मार्च 2019

होली का पर्व भाईचारे का पर्व है, इसे मिल जुल कर मनाएं। जिलाधिकारी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/03/19 उरई (जालौन ) होली का पर्व आपस में भाई चारे का पर्व है, इसे सभी हिन्दू मुस्लिम भाई मिलजुलकर मनाएं। फिर भी कोई समस्या आती है तो जिला प्रशासन आपके साथ है।
   उपरोक्त बात उरई कोतवाल द्वारा ईशा बैंकट हाल में बुलाई गई बैठक में उपस्थित हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने कही। उन्होंने कहा कि हम जो कपड़े पहनते हैं उनमें भी रंग होता है और यदि धोखे से किसी मुस्लिम भाई के कपड़े के ऊपर रंग गिर जाए तो उसे अन्यथा न लेकर आपस में भाई चारा बनाए रखें।
  पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि शहर अथवा जिले में किसी को अराजकता फैलाने का अवसर नहीं दिया जाएगा।पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी से नजर रखेगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। इसी क्रम में एडीएम पीके सिंह ने जिले एवं शहर की जनता को बहुत ही समझदार बताते हुए कहा कि मैं यहाँ के लोगों को पिछले काफी दिनों से जानता हूँ यहाँ सभी त्यौहार बहुत अच्छे ढंग से मनाए जाते हैं।
  इसके पूर्व राजनेता दिलीप सेठ ,सत्यपाल शर्मा, शाँति स्वरूप महेश्वरी, जलील अहमद ,इमाम मंसूर अहमद के अतिरिक्त शहर काजी ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन डा रेहान सिद्दीकी ने किया।
 बैठक की समाप्ति पर उरई कोतवाल शिव गोपाल वर्मा ने अधिकारियों तथा शहर के सभ्रांत नागरिकों का आभार प्रकट किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision