Latest News

मंगलवार, 19 मार्च 2019

पुलिस ने असलाहा फैक्ट्री चलाने वाले को उपकरण सहित गिरफ्तार किया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19 मार्च 2019 उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एट पुलिस ने अवैध असलाहा फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति को मय उपकरण के गिरफ्तार किया है।
   पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शीशराम के नेतृत्व में एट प्रभारी निरीक्षक/ स्वाट टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था।
  प्रभारी निरीक्षक एट व स्वाट टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर चैकिंग तथा सुरागरसी के दौरान एक व्यक्ति को एट थाना क्षेत्र के एट कोंच रोड पर हरदोई गूजर के पहले पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, अवैध देशी रायफल/बन्दूक एवं अवैध असलाहा बनाने के उपकरण बरामद किए।
 पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं अवैध तमंचा व अन्य शस्त्र बनाता हूँ और जो भी जनता के व्यक्ति मेरे संपर्क में आ जाते हैं उन्हें विकृय कर देते हैं।अवैध असलाहा की बिक्री कर,बिक्री से मिलने वाले रुपयों से अपना एवं अपने परिवार का खर्चा चलाता हूँ। आज असलहों की बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया और जिस पर पुलिस ने अवैध असलहों एवं असलाहा बनाने के उपकरण बरामद किए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 एवं 5/25 मे अभियोग दर्ज किया गया।
  गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक गणेश प्रसाद, शिव करन वर्मा थाना एट तथा उप निरीक्षक सुदीश कुमार प्रभारी स्वाट टीम के अलावा अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision