Latest News

बुधवार, 20 मार्च 2019

ग्राहकों को लुभाने के लिए रंगों एवं पिचकारियों की दुकानों की रौनक।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20/3/19 उरई (जालौन) रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह प्रकार की रंगों एवं पिचकारियों की दुकानों से बाजार पटा पड़ा है।
   होली के त्यौहार पर रंगों का विशेष महत्व है।छोटे से लेकर बड़ा हर कोई रंगों में सराबोर हो जाना चाहता है।इसी को ध्यान में रखते हुए दुकानदार तरह तरह की पिचकारी और रंगों एवं खुशबूदार गुलाल द्वारा ग्रहकों को लुभाने मे कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। इन दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ छोटे बच्चों की दिखाई दे रही थी। जब कि बड़े बूढ़े रंग और गुलाल की खरीद कर रहे हैं।
    मालूम हो कि होलिका दहन के दूसरे दिन से ही जगह जगह रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर आपस में गले मिलने की रस्म शुरू हो जाती है।
  त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। उरई सहित जिले के सभी स्थानों पर जगह जगह पुलिस सरगर्मी से गश्त कर रही है जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision