Latest News

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

'अली'और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ को कारण बताओ नोटिस।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/04/19चुनाव आयोग ने मेरठ में एक रैली के दौरान 'अली' और 'बजरंग बली' वाली टिप्पणी करने को लेकर गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग का मानना है कि प्रथम दृष्टया योगी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने उनसे शुक्रवार की शाम तक जवाब देने को कहा है।

योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत 'अली' और हिंदू देवता 'बजरंगबली' के बीच मुकाबले से की थी। उन्होंने कहा था, 'अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है। योगी ने देवबंद में बसपा प्रमुख मायावती के उस भाषण की तरफ इशारा करते हुए यह टिप्पणी की थी जिसमें मायावती ने मुस्लिमों से सपा-बसपा गठबंधन को वोट देने की अपील की थी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, आपने सहारनपुर में मायावती को रैली दिए गए को भाषण सुना होगा। मायावती ने अपने भाषण में क्या कह रही हैं? वह अपने भाषण में कह रही हैं। उस मुस्लिम वोट मिल जाए बाकी वोट महागठबंधन को नहीं चाहिए। मैं आपसे कहना चाहता हूं भाइयों बहनों अगर कांग्रेस को सपा बसपा को अली पर विश्वास है तो हमे भी बजरंगबली पर विश्वास है। कांग्रेस सपा, बसपा, लोकदल, इन्होंने कह दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision