Latest News

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/04/19 उरई। मतदान को लेकर ग्राम पिपरायाँ मे शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ गाँव की गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों को 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

 आज प्रातः ग्राम पिपरायाँ मे स्थित सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ स्कूलों के शिक्षक तथा ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ गाँवो की गलियों में घूम घूम कर आने वाली 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे, " पहले मतदान फिर जलपान", लोकतंत्र को मजबूत बनाएं शतप्रतिशत मतदान करें"।


मतदान जागरूकता रैली को संकुल आटा के उमाशंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चंसौलिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर माडल स्कूल, बालदीप स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय/कन्या पिपरायाँ के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।रैली में शिक्षक महेन्द्र, दीपक द्विवेदी भानु प्रताप सिंह,विनय तिवारी, नरेन्द्र कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह आंगनबाड़ी ,आशा बहू के साथ ग्रामीणों मे संतोष कुमार, नरेश, लल्ला दुवे के अलावा पीएलवी अरविन्द कुमार पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision