Latest News

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

कन्नौज में नहीं मिली अखिलेश के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की परमिशन, ये रही वजह।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)24/04/19 समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज पहुंचना था. लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने के कारण उनका दौरा निरस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वन विभाग ने एनओसी नहीं दी है. कार्यक्रम के मुताबिक इंदरगढ़ में पूर्व मंत्री का हाल लेने के अखिलेश यादव को कन्नौज आना था. जहां इंदरगढ़ में स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड पर अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर उतरना था.

बात करें कन्नौज के राजनीतिक इतिहास की, तो ये सीट भी 1989 से मुलायम सिंह यादव का गढ़ रही है. 1998 में सिर्फ एक बार बीजेपी के चंद्रभूषण सिंह इस अभेद्य किले को भेद पाए हैं. पहले ये सीट जनता दल और फिर समाजवादी पार्टी के पाले में रही. इस सीट से मुलायम परिवार के तीनों चेहरे चुनाव लड़ चुके हैं. जिनमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव शामिल हैं....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision