Latest News

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

मै मोदी के गुजरात से नहीं गांधी के गुजरात से आया हूं - हार्दिक पटेल।#Public Statement


(शावेज़ आलम की रिपोर्ट)24/04/19 अमेठी के लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में गुजरात के पाटीदार नेता व युवा कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने जनसभा की। हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं गुजरात से आया हूं लेकिन नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं गांधी और सरदार के गुजरात से आया हूं। 2014 के लोकसभा चुनाव में जो सपने हिंदुस्तान की जनता को भाजपा और नरेंद्र मोदी ने दिखाए थे किसान को फसल की कीमतें दुगनी देंगे हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे लेकिन उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। लोकसभा चुनाव 2014 में जिस गुजरात मॉडल को दिखा कर नरेंद्र मोदी का बीजेपी ने जनता से वोट लिए थे। 

मगर मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज गुजरात का 55 लाख के युवा बेरोजगार है गुजरात में पिछले साल में लगभग 5000 से अधिक लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ है। आज अमेठी में राहुल के नेतृत्व में यहां पर चुनाव हो रहा है मैं मानता हूं कि उनके खिलाफ लड़ने वाले लोग बहुत से है जो यह खुद नहीं जानते कि वह कितनी पढ़ी लिखी हैं यहां पर चुनाव लड़ने आए हैं। आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन कर काम कर रहे हैं लेकिन यहां के किसानों का गन्ने का सही दाम नहीं मिल पा रहा है 

यहां पर महिलाओं की बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है महिलाएं सुरक्षित नहीं है। 2019 में लोकसभा चुनाव में सबको हिसाब बराबर करने का मौका मिला है और इस 2019 के लोकसभा चुनाव में आप लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी विनोद मिश्रा. चौ. वहाज अख्तर. परमानंद मिश्रा प्रदीप सिंघल. सुरेश त्रिवेदी. हाजी इम्तियाज. चौ. फवाद हुसैन. अब्बास फौजी. पूर्व प्रमुख राकेश मिश्रा दुर्गेश दीक्षित. प्रभारी माता प्रसाद वैश्य. ब्लॉक अध्यक्ष अजहर उल हक बबलू. राजेश पांडेय. आईपी माली अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision