Latest News

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के बाद वेब सीरीज पर लगेगा ❌बैन?#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/04/19 पीएम नरेंद्र मोदी की बायोप‍िक पर चुनाव आयोग ने र‍िलीज के ठीक एक द‍िन पहले 10 अप्रैल को रोक लगा दी। इस रोक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी वेबसीरीज पर भी रोक लगाई जा सकती है। इस बारे में वेब सीरीज के मेकर्स का कहना है कि हमारी सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है ज‍िस पर बैन लगे।

पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज - 'मोदी: जनीं ऑफ ए कॉमन मैन' बनाने वाले उमेश शुक्ला ने बनाया है। इसे मिह‍िर भूटा ने लिखा है। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के जीवन के तीन फेज को द‍िखाया गया है। ज‍िसे फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने न‍िभाया है।

मोदी: जनीं ऑफ ए कॉमन मैन डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमारी फिल्म में ऐसा कंटेंट नहीं है ज‍िसकी श‍िकायत चुनाव आयोग में दर्ज की जाए। ये एक आम इंसान की कहानी है। मुझे लगता है हमने इसे ड‍िज‍िटल माध्यम पर र‍िलीज किया है, इसल‍िए कोड ऑफ कंडक्ट अलग हों।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision