Latest News

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें,जिलाधिकारी।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)15/04/19 उरई (जालौन )देश को आजादी दिलाने के लिए जो शहीदों ने अपना बलिदान दिया है उन शहीदों के बलिदानों को साकार करने के लिए लोकतंत्र को मजबूत करें इसके लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इतना ही नहीं जो छात्र छात्राएं यहां बैठे हुए हैं वह अपने परिवारी जनों आस-पड़ोस गांव गली मोहल्ले में सभी को अपने अपने मतों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें तथा लोकतंत्र को सहयोग करने में अपना भूमिका निभाएं जिला अधिकारी मन्नान अख्तर ने स्थानीय कन्हैया लाल विष्णु चरण महाविद्यालय औरैया रोड पर आयोजित स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान कही इस मौके पर सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई तत्पश्चात वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।   स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता का आयोजन कन्हैया लाल विष्णु चरण महाविद्यालय में जिसमें जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नार अख्तर ने सभी मतदाताओं को अपने अपने  मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के वोट नहीं बने वह अपने परिवारी जनों आस पास पड़ोस तथा गांव नगर मोहल्ले के मतदाताओं को प्रेरित कर उनके मत डलवाए यही उनकी सच्ची देश सेवा होगी देश को आजादी दिलाने में जिन शहीदों की जानें गई हैं उनको याद करने का उनके बलिदानों को याद करने का सुनहरा मौका है कि हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करें लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान शत प्रतिशत हो चुनाव आयोग ने मतदाताओं की मांग पर राइट टू रिजेक्ट नोटा का भी विकल्प कर दिया है जिससे मतदाता बिना किसी का विरोध जताए अपने पसंद और नापसंद प्रत्याशी को चुन सकता है इतना ही नहीं नापसंद होने वाले प्रत्याशी के लिए विकल्प के तौर पर नोटा बटन का प्रयोग भी किया जा सकता है इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल एसडीएम भेरपाल सिंह सीईओ सुबोध गौतम प्रबंधक विनीत अग्रवाल अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय मानसिंह अध्यापक धर्मेंद्र सिंह अंजना देवी विपुल श्रीवास्तव दीक्षित रविकांत द्विवेदी रमाकांत द्विवेदी आदि सैकड़ों युवा मतदाताओं के साथ कई छोटे-छोटे स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। तत्पश्चात वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एक बॉल भी खेली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision