Latest News

रविवार, 14 अप्रैल 2019

माँ को प्रशन्न करने के लिए जवारे बोकर माता को अर्पित किए गए।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/04/19 उरई (जालौन) माता रानी को प्रशन्न करने के लिए नवरात्र में भक्तों द्वारा जवारे बोए जाते हैं।आज उन जवारों को माता के दरबार में उन्हें समर्पित किया गया।
  .नवरात्र में माता के भक्तों द्वारा अपने अपने घरों में जवारे बोए जाते हैं। पूरे नवरात्र भक्त व्रत रखकर उन जवारों को मातारानी के रूप मे पूजा करते हैं। इसके पश्चात श्रद्धा अनुसार भक्त जिसकी जहाँ की मनोकामना होती है वह अपने जवारे लेकर उसी जगह माता के दरबार में जाकर उनके चरणों में समर्पित करते हैं।
  इस दौरान भक्तों द्वारा देवी के भजनों एवं गीतों को गाते हुए तथा कुछ भक्त अपने मुख में सांग छिदवा कर माता के दरबार में दण्वत करते हुए पहुंचते हैं। इस दौरान ग्राम के सभी महिला, पुरुष एकत्र होकर गाते बजाते हुए एक साथ जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision