Latest News

मंगलवार, 28 मई 2019

गांजा की 5 करोड़ की खेप पकड़ी, 2 गिरफ्तार,डीसीएम भी जब्त।Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28 मई 2019 उरई (जालौन) कोटरा थाना क्षेत्र में 5 कुंटल गांजा की खेप उतारने आयी डीसीएम पक्की सुरागरशी के चलते एसटीएफ़ और नारकोटिक्स ब्यूरो ने संयुक्त ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ ली । 2 लोग इस मामले में किए गए हैं । बरामद किए गए गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपए होने का दावा किया गया है । हालांकि जिले में यह कंसाइनमेंट किसके लिए भेजा गया था , यह पता नहीं चल सका है । जिला पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कहा कि जल्द ही स्थानीय सरगना का पता लगा कर उसे भी दबोच लिया जायेगा ।

गांजा की इस तस्करी के तार उड़ीसा के संभलपुर से जुड़े हुए हैं । वहां से प्रमोद नाम के तस्कर के लिए काम करने वाले संभलपुर के ही अमूल्या कर्ण और जब्त की गयी डीसीएम के चालक मोतीलाल निवासी दतिया मध्यप्रदेश को पुलिस ने इसमें जेल भेजा है । आरोपियो के मुताबिक स्थानीय सरगना सड़क पर ही अपने आदमियों और गाड़ी को ले कर आ जाता था और माल उतरवा ले जाता था । पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रमोद को पकड़ने के लिए एक टीम संभलपुर भेजी जायेगी ताकि वह बता सके कि स्थानीय सरगना कौन था । साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के मोबाइल से चेक किया जायेगा कि जिले में आने पर उन्होने किस नंबर पर संपर्क किया था । स्थानीय सरगना का नाम उजागर करने का सूत्र इससे भी हासिल हो सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision