Latest News

मंगलवार, 28 मई 2019

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया प्याज से लदा ट्रक।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)28/05/19 उरई (जालौन )प्याज से लदा ट्रक अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रक में आग गयी। सूचना पर पुलिस बल तथा दमकल विभाग ने पहुंचकर आग बुझा दी। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के कोंच से 15 टन प्याज ट्रक में लादकर बरेली ले जाया जा रहा था कि रास्ते में पछीपुरा गांव के पास सड़क के किनारे हाईटेंशन लाइन नीची होने के कारण ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने  विकराल रूप धारण कर लिया। जससे समूचा ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक ड्राइवर सूरज सिंह ने अपने सहयोगी के साथ कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं।लेकिन देरी से पहुंचने के कारण ट्रक मय प्याज के जलकर खाक हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision