Latest News

रविवार, 26 मई 2019

महिलाओं को एलाइंस क्लब जिज्ञासा ने रोजमर्रा की जरुरत का सामान बांटा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज दिनांक 26 मई के ब्लाक वृद्धा आश्रम  मे रहने वाली असहाय माताओं को उनकी जरूरत का सामान (शीशा, कंघा, तेल,साबुन, मंजन,ब्रश,रबरबैंड, चिमटी,क्रेचर,नेलपॉलिश,रूमाल, आदि)एलाई विनय जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन एलाई डा पी एन मिश्रा ने बताया एलाइंस क्लब जिज्ञासा असहाय, निराश्रित लोगो की सेवा मे अग्रणी भूमिका निभाते हुऐ 10 वर्षों से सेवाकार्य कर रहा है क्लब शिक्षा, सफाई, पर्यावरण, स्वरोजगार ,स्वास्थ्य,की दिशा मे लगातार सेवाये दे रहा है समय समय पर मुफ्त दवाओं का वितरण किया जाता है इस अवसर पर एलाई छाया तिवारी,एलाई शिखा गुप्ता (डी.सी.एस),मनोज शुक्ला (महांकाल),नीलम गुप्ता,पी के बाजपेई, राजन पान्डेय,कमलेश गुप्ता, नीलेन्द्र त्रिपाठी,राम जायसवाल, शौरभ जैन,शुभम पन्डित, आकर्ष जायसवाल, भूमि जायसवाल, दुर्गैश चक्र,बाबी रस्तोगी, विजय,बबली,दिनेश कुमार शुक्ला, आदि ने सेवाकार्य मे सहयोग किया,( SALVOS CINEMA ADVERTISING PARIVAR-08090100077--)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision