Latest News

बुधवार, 29 मई 2019

भारतीय डाक घरों के अधिकारी कर रहे हैं अपनी मनमानी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से  पंकज केसरवानी की रिपोर्ट) 29 मई 2019 कानपुर नगर के केशरवानी समाज द्वारा संघर्ष समिति उ0प्र0 ने भारतीय डाकघर की परेशानियों से परेशान होकर हैड पोस्ट ऑफिस अधिकारी को लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया।और प्रार्थना पत्र में लिखा की समस्त पोस्ट ऑफिसों में भारत सरकार के आधार पंजीकरण बनाने का निर्देश दिया गया है। परंतु निर्देश के बावजूद नगर के तमाम पोस्ट ऑफिस में आधार पंजीकरण बनाने के निर्देश का पालन सुचारू रूप से डाकघर में मौजूद अधिकारी नहीं कर रहे हैं।

जिनके कारण शहर की काफी जनता को बहुत परेशान होना पड़ रहा है।जिनमें से कुछ पोस्ट ऑफिसों का नाम शिकायत पत्र में अंकित भी है पनकी,शास्त्री नगर, पी रोड,अनवरगंज, नवाबगंज,अर्मापुर,आदि प्रमुख है।जहां पर जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सभी पोस्ट ऑफिसों में 10 से 12 फार्म ही जनता को दे कर पंजीकरण कर रहे हैं।

जिससे जनता घंटो लाइन में परेशान हो रही है।और बूढे बुजुर्गों का भी बुरा हाल है।वहाँ पर पोस्ट ऑफिस अधिकारी स्वार्थी होकर अपने मन मुताबिक काम कर रहे है। जिसको आज केसरवानी समाज के जिला अध्यक्ष राज केसरवानी, व मनोज केसरवानी, विकास केसरवानी, विमल गोस्वामी,संदीप केसरवानी,ने हैड पोस्ट ऑफिस से अपील करते हुए जनता की तकलीफों को दूर करने की प्रार्थना की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision