विष्णु चंसौलिया।
कदौरा क्षेत्र के मरगाया गांव में
चोरी गई मूर्तियों की कीमत लाखों की बताई जा रही है।
उरई।जालौन। कदौरा क्षेत्र ग्राम मरगाया गांव में रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्तियां चोरी हो जाने की घटना सामने आई है मंदिर में मूर्ति चोरी होने की घटना से पूरे गांव में आक्रोश है राम जानकी मंदिर में रखी 100 साल पुरानी मूर्तियों को चोरी करने की शुरुआत में शक मंदिर के पुजारी श्री संत दास के शिष्य राम सिंह पर जताया जा रहा है रोज की तरह ग्रामीण मंदिर में सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में मूर्ति नहीं और मंदिर के पुजारी श्री संत दास जी जमीन पर बेहोश डाले हैं उन्होंने जल्द से जल्द पुजारी जी को कदौरा सीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से जानकारी ली और पुजारी से पूछताछ की पूछताछ में पुजारी जी ने बताया कि मैं रोज की तरह ही सोने जा रहा था उनके शिष्य ने रात में करीब 11:00 बजे दूध में कुछ विषैला पदार्थ मिलाकर दे दिया जिससे वह बेहोश हो गए और राम सिंह मंदिर में रखी अष्टधातु की 3 मुर्तिया,7 हजार रूपये व् एक मोबाइल चोरी कर ले गया। मंदिर के पूजारी ने बताया कि राम सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद का रहने बाला था वह मंदिर में कई दिनों से रह रहा था और गांव की सेवा करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें