Latest News

शुक्रवार, 31 मई 2019

भीषण गर्मी के चलते पेयजल समस्या हुई विकराल।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/05/19 उरई।जालौन। एक ओर आग के गोले छोड़ती तेज धूप,जिससे आमजनमानस बुरी तरह से बेहाल हुया जा रहा। वहीं दूसरी ओर पेयजल की व्यवस्था को चलाने वाले हैडपम्प सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। नगर में प्रत्येक वार्ड में हैडपम्प महीनों से खराब हैं लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। नगर के उत्तरीय मालवीय नगर में 6 हैडपम्प लगे हुए हैं। जिनमें 4 खराब हैं।  ग्रामीणों की मांग की पानी की टंकी वार्ड नंबर 10 उतरी मालवीय नगर चितौरा रोड पर बन जाए तो पानी से निजात मिल सकता है

 और न तो लाइन है पानी की ना कोई व्यवस्था है पानी को लेकर वार्ड नंबर 10 उत्तरीय मालवीय नगर सफाई से लेकर न तो कोई अच्छी खासी व्यवस्था है नाली भी अधूरी  बनी पड़ी हुई है और एक तरफ मोदी सरकार सिंचाई को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो उत्तरी मालवीय नगर चितौरा रोड क्यों पिछड़ा हुआ है जनता का कहना है कि हम आंदोलन के लिए तैयार हैं ना कोई सार्वजनिक शौचालय है ना कोई सार्वजनिक नल है एक तरफ मोदी सरकार को अच्छा बताया जा रहा है की एक कर्मठ एवं लगन शील प्रधानमंत्री को पुनः वोट देकर प्रधानमंत्री चुना है जो देश का विकास के लिए एक घड़ा भर देंगे तो दूसरी तरफ माधौगढ़ उत्तरी मालवीय नगर चितौरा रोड विकास को लेकर क्यों पिछड़ा है

 यह तो जनता ही बता पाएगी जनता की मांग है की जल्द से जल्द हमारी समस्या का निदान हो सके इस अवसर पर जगमोहन फौजी महावीर प्रजापति,लालजी, राम खिलौने रामस्वरूप वर्मा लखन वर्मा रामसेवक राजेश लालता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और करन के दरवाजे पर लगे हैडपम्प खराब हैं। जिनकी वजह से मुहल्लेवासियों को पानी के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में अन्य हैडपम्प से पानी भरना लोगों की मजबूरी हो गयी है। जल संस्थान वालों ने कहा कि अब नगर में खराब हैडपम्प को नगर पंचायत सही करवाएगा। जबकि मुहल्ले के लोग नगर पंचायत में अपनी समस्या रखते-रखते थक चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision